Joker Virus Strikes Again : फिर से आ गया है जोकर वायरस, अभी डिलीट करें यह एप
Joker Virus Strikes Again : सावधान हो जाइए , बहुत ही खतरनाक , तबाही मचानेवाला Joker Virus फिर से दिखा है।
आप के मोबाइल से यह 14 एप अभी डिलीट करें। आपको बता दें कि सबसे पहले Joker वायरस को साल 2017 में देखा गया था।
ये साइबर क्रिमिनल्स के लिए काफी पॉपुलर च्वॉइस है। इसके जरिए वो एंड्रॉयड यूजर्स को टारगेट करते हैं। साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर ने इसको लेकर चेतावनी दी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐप्स में जोकर मैलवेयर में पाया गया है। इसको लेकर कहा गया है कि इन ऐप्स को 100,000 से ज्यादा बार इंस्टॉल किया गया है। इसको लेकर Pradeo ने रिपोर्ट किया है।
SamMobile की रिपोर्ट में बताया गया है कि जोकर मैलवेयर गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Smart SMS Messages, Blood Pressure Monitor, Voice Languages Translator और Quick Text SMS ऐप्स में पाया गया है। इसको लेकर रिसर्चर टीम ने गूगल को जानकारी दी जिसके बाद प्ले स्टोर पर से इन ऐप्स को हटा दिया गया है । रिमूवल प्रोसेस से पहले ही इन ऐप्स को 1 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. इसका मतलब कई लोग का डिवाइस खतरे में हैं।
अगर आपने भी इन ऐप्स को डाउनलोड किया है तो आपको तुरंत इसे डिलीट कर दें। इसके अलावा आप फोन के पासवर्ड को जरूर बदल लें।
यह भी पढ़ें : Apple Diwali Sale 2023 is live : iPhone 15, आईपैड और अन्य एपल प्रोडक्टस पर मिलेगा डिस्काउंट
एंड्रॉयड फोन यूजर्स सावधान ! Joker Virus Strikes Again
बेहद खतरनाक मैलवेयर जोकर ‘वायरस’ एक बार फिर Google Play Store ऐप्स में सामने आया है। यह जोकर वायरस एक दुर्भावनापूर्ण कोड है जो एंड्रॉइड एप्लिकेशन में छिप जाता है और आपके संपर्कों और टेक्स्ट मैसेज डिवाइस की जानकारी, ओटीपी जैसी जानकारी को हैक कर सकता है और कई अन्य अनधिकृत चीजें कर सकता है। Kaspersky Malware Analyst तात्याना शिश्कोवा के मुताबिक, यह दुर्भावनापूर्ण वायरस 14 एंड्रॉइड ऐप में पाया गया है।
मालवेयर एनालिस्ट ने ट्वीट्स की एक सीरीज में इन संक्रमित ऐप्स के नामों का खुलासा किया है। नीचे दी हुई 14 एंड्राइड एप virus से युक्त है , इन एप को आपके फोन से तुरंत हटाएं।
Joker Virus Strikes Again Remove these apps immediately
- Super-Click VPN: This is a free free VPN app. Removed from Google Play Store, APK files are available.
- Volume Boosting Hearing Aid: This app can help you to make your smartphone work as a hearing aid.
- Battery Charging Animation Bubble Effects: This app has some colorful and beautiful animation effect.
- Flashlight Flash Alert on Call: This apps will show flash light alert when calls and SMS are received.
- Easy PDF Scanner: This one is a PDF scanner.
- Smart TV Remote: It is a universal TV remote app.
- Halloween Coloring: The app is a Halloween coloring game.
- Classic Emoji Keyboard: The app claims to offer 3000-plus emojis.
- Volume Booster Louder Sound Equalizer: This app is said to improve volume quality of your Android phones.
- Super Hero-Effect: This app provides special effects like fire, lighting, energy and laser effects.
- Battery Charging Animation Wallpaper: This one will alert you when your battery is fully charged.
- Dazzling Keyboard: The app is for those looking for personalized keyboard.
- EmojiOne Keyboard: It is also a keyboard app that has gesture inputs, cloud prediction and voice input.
- Now QRCode Scan: This app claims to turn mobile phone into professional multi-function barcode scanner.
यह भी पढ़ें : iPhone को टक्कर देने आ गया है Samsung Galaxy S23 FE Price and features