Lava Storm 5G – specs-features-price and launch date in India
Lava Storm 5G – specs : लावा दमदार फीचर्स के साथ अपना नया 5G स्मार्टफोन Lava Storm 5G 28 दिसम्बर को लॉन्च करने जा रहा है । सस्ता होने के बावजूद फोन में बहुत हाई क्वालिटी के स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते हैं। यह एक बजट स्मार्टफोन है जो की 5G के साथ मिलता है।
Lava Storm 5G Price and launch date in India
यह फोन को एकमात्र वेरीअन्ट में लॉन्च किया जाएगा , जो 16 GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 8GB वर्चुअल रैम भी होती है, यह कुल मिलकर 16 GB हो जाती है। वैसे तो फोन की कीमत 13,499 रुपये है लेकिन फिलहाल यह 11,999 रुपये के स्पेशल इंट्रोडक्टरी प्राइस पर मिलेगा , आप इसे ऐमज़ान से खरीद सकते हैं । इस कीमत में बैंक ऑफर भी शामिल है।
फोन की बिक्री 28 दिसंबर से शुरू होगी और इसे Amazon और लावा ई-स्टोर से खरीदा जा सकेगा। इसके लिए आप पहले से बुकिंग भी करवा सकते है, ऐमज़ान पर नोटफकैशन प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें । यह स्मार्ट फोन गेल ग्रीन और थंडर ब्लैक ऐसे दो कलर में उपलब्ध होगा। ग्राहकों को बेहतर सुविधा के लिए घर पर फ्री सर्विस प्रदान की जाएगी और ग्राहक फोन के वारंटी पीरियड के अंदर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
Lava Storm 5G Colours :
Lava Storm 5G स्मार्ट फोन दो अलग अलग कलर्स में उपलब्ध होगा। एक है हरे रंग पर आधारित , जिसको लावा ने Gale Green नाम दिया है। दूसरा कलर काले रंग पर आधारित होगा जिसे लावा ने Thunder Black नाम दिया है।/ देखें नीचे का चित्र, जिसमें लव स्टॉर्म स्मार्ट फोन में उपलब्ध दोनों कलर दिखाए गए हैं।
Large Display – 16 GB RAM – Dimensity 6080 Processor
Lava Storm 5G फोन मीडियाटेक Dimensity 6080 प्रोसेसर के साथ आता है। यह प्रोसेसर अब तक का सब से अच्छा प्रोसेसर माना जाता है, यहाँ देखें क्यों Dimensity 6080 Processor सब से अच्छा है। कंपनी का कहना है कि इस प्रोसेसर ने 4,20,000 से ज्यादा AnTuTu स्कोर हासिल किया है, जिससे यह स्मूद गेमिंग परफॉर्मेंस प्रदान करता है। फोन सेगमेंट-बेस्ट 8GB रैम के साथ आता है, जिसे 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 128GB का स्टोरेज मिलता है। लावा के नए फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है, जो गेमिंग और वीडियो देखते समय क्रिस्टल क्लियर अनुभव प्रदान करता है। सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए, फोन में साइड माउंटेड अल्ट्रा-फास्ट फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक का सपोर्ट भी दिया जा रहा है।
Lava Storm 5G – Camera and Battery
Lava Storm 5G में एक प्रीमियम ग्लास बैक डिजाइन मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डु्अल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा और 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल वाला दूसरा कैमरा भी है । सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा बी दिया गया है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसके अलावा, स्टॉर्म 5G स्टॉक एंड्रॉयड 13 पर चलता है, जो ब्लोट वेर से मुक्त है। जो यूजर्स को एक प्योर एंड्रॉयड का अनुभव प्रदान करता है। डिवाइस को दो साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ एंड्रॉयड 14 अपग्रेड भी मिलेगा ।
lava storm 5g,lava storm 5g price,lava storm 5g unboxing,lava storm 5g specs,lava storm 5g features,lava storm 5g launch date,lava storm 5g processor,lava storm 5g details,lava storm 5g first look,lava storm 5g review,lava storm 5g price in india,lava storm pro 5g,lava storm,lava storm 5g confirm specs,lava storm price,storm 5g,lava storm 4g,lava storm 5g gaming test,lava storm unboxing,lava storm 5g specification,lava storm 5g camera
अगर आप को हमारे लेख पसंद आ रहे हैं और हमारे नए लेख की नियमित रूप से सूचना प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें। व्हाट्सअप चैनल और व्हाट्सअप ग्रुप में तफ़ावत यह होता है की जब आप चैनल जॉइन करते हैं तो आप का मोबाईल नंबर या अन्य कोई जानकारी किसी और को नहीं दिखती है, आप चैनल के अन्य सदस्य लोगों को देख नहीं सकते है और अन्य सदस्य आप को देख नहीं सकते है। हमारे व्हाट्सअप चैनल से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भी पढ़ें :
- Places to visit in Ahmedabad in Hindi – अहमदाबाद में यह जरुर देखें
- इन राशि वालों सफलता के लिए माणिक का उपयोग करें – माणिक रत्न के फायदे और नुकसान
- हीरा पहनने के फायदे-नुकसान – benefits of Diamond in Hindi
- पन्ना के फायदे और नुकसान – benefits of Emerald in Hindi
- फोटो पर लगा Water Mark कैसे दूर करें – एक सेकंड में ऐसे हटा सकते हैं