मणिपुर एयर पोर्ट पर दिखी उड़न तश्तरी ( UFO – #UAV )
मणिपुर एयर पोर्ट पर दिखी उड़न तश्तरी ( UFO – #UAV ) का विडिओ देखने के लिए इस लेख के अंत मे देखें।
उड़न तश्तरी ( Un Identified Flying Object UFO – Un Identified Ariel Vehicle – #UAV ) आकाश में उड़ती कोई अज्ञात उड़ने वाले यान या वस्तु (यूएफओ (UFO)) को कहा जाता है। इन अज्ञात उड़ती वस्तुओं का आकार किसी डिस्क या तश्तरी के समान होता है या ऐसा दिखाई देता है, जिस कारण इन्हें उड़न तश्तरी का नाम मिला है । ऐसी उड़ान तश्तरी की फिल्मों में दिखाई गई है, लेकिन वास्तव में ऐसी कोई चीज होती है या नहीं यह अब भी एक रहस्य है। की बार ऐसे समाचार सामने आते है की जिस में बताया जाता है की यहाँ उड़न तश्तरी देखने को मिली । लेकिन उस का कोई ठोस प्रमाण नहीं मिलता था । अब यह हाल है की सब के पास मोबाइल होता है तो अगर ऐसी कोई अनजान चीज दिखे तो लोग तुरंत उस का विडिओ बना सकते है। कई चश्मदीद गवाहों के अनुसार इन अज्ञात उड़ती वस्तुओं के बाहरी आवरण पर तेज़ प्रकाश होता है और ये या तो अकेले घुमते हैं या एक प्रकार से लयबद्ध होकर और इनमें बहुत गतिशीलता होती है। ये उड़न तश्तरीयाँ बहुत छोटे से लेकर बहुत विशाल आकार तक हो सकतीं हैं।
मणिपुर एयर पोर्ट पर दिखी उड़न तश्तरी ( UFO – #UAV )
आज भारत के मणिपुर राज्य के इम्फाल शहर के एयर पोर्ट के आकाश में ऐसी ही एक अनजान चिक उड़ती हुई दिखाई पड़ी , इस बार तो की लोगों ने उसे देखा और विडिओ भी बनाया । ऐसा ही एक विडिओ ट्विटर पर आज धूम मचा रहा है। एयर पोर्ट अथॉरिटी ने भी इस बात की पुष्टि की है की ऐसा कुछ था । इस बात का अब तक प्रमाण नहीं मिल है की वास्तव में वो चीज क्या थी।
सलामती के लिए आने जाने वाली सभी विमान उड़ाने रद्द कर दी गई है। इम्फाल विमान पत्तन प्राधिकरण के अनुसार इस घटना की पूरी जांच होने तक एयर पोर्ट बंध रहेगा।
भारतीय वायु सेना को इस बारे में बताया जाने के तुरंत बाद दो राफेल लड़ाकू विमान उस उड़न तश्तरी की दिशा में भेज दी गए है। यह विमान उस उड़न तश्तरी का पीछा कर के सच का पता लगाएंगे । तब तक हमें इंतज़ार करना पड़ेगा की वास्तव मे वो क्या चीज थी।
Here’s a mobile phone footage of the sighting of UAV above Imphal International Airport today, which is doing the rounds on social media#UAV #UAVSpotted #UFO #FlightsCancelled #ATC #AirTrafficControl #ImphalAirport #BreakingNews #ImphalEvents #ImphalUpdates #Imphal #Imphalgram pic.twitter.com/yJ6FDRe2x7
— Imphalgram (@imphalgram) November 19, 2023
ufo sighting in manipur, ufo in imphal, ufo sightings in manipur, ufo in india, ufo spot in imphal, ufo spotted in imphal,manipur,ufo shuts down impham airport in manipur india!,explain in manipur,manipur ufo,manipur news,imphal ufo,ufo,ufo seen in manipur,ufo manipur,ufo spotted in india,ufo sightings in india,ufo in manipur today,ufo sighting,ufo sightings in imphal,manipur airport,manipuri news,drones in imphal airport, #UAV, #UFO, UFO in manipur imphal airport