इज़राएल- एक ऐसा देश जहाँ लड़कियाँ बीच पर भी बंदूक लिए घुमती है
इज़राएल पर हमास ने हमला कर दिया है और इज़राएल ने भी जवाबी कारवाई शरू कर दी है , तो आप को इसके बारे में ज्यादा जानने की जिज्ञासा हो सकती है. तो आज हम इस के बारे में बात करेंगे की इज़राएल की समस्या क्या है, हमास क्या है , कैसे इसकी शुरुआत हुई, और इज़राएल की विशेषताएँ क्या है.
पहले हम इसके भौगोलिक पहेलु को देखेंगे , जिस से हमें यह समजने में सरलता होगी की यह समस्या की शुरुआत क्यों हुई.
इज़राएल, आधिकारिक तौर पर जिसे स्टेट ऑफ़ इज़राएल कहा जाता है. यह एक पश्चिम एशिया का देश है . इसकी सीमा उत्तर में लेबनान से और सीरिया से, पूर्व में जॉर्डन से, दक्षिण में इजिप्त , पश्चिम में भूमध्य सागर और फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों से लगती है। पूर्व में वेस्ट बैंक और दक्षिण पश्चिम में गाजा पट्टी से संलग्न है. तेल अवीव देश का आर्थिक और तकनीकी केंद्र है, जबकि इज़राएल की आधिकारिक घोषित राजधानी जेरूसलम में है. 1948 में इज़राएल आजाद हुआ और इज़राएल की स्थापना हुई।
अपनी स्वतंत्रता के बाद, इज़राइल लगभग तुरंत ही अपने पांच पड़ोसी अरब राज्यों के साथ संघर्ष में उलझ गया, जिससे 1948 अरब-इजरायल युद्ध शुरू हो गया । 1967 के छह-दिवसीय युद्ध के परिणामस्वरूप इजिप्त के साथ-साथ वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी पर इजरायल का कब्जा हो गया। तब से इज़राइल ने पूर्वी जेरूसलम और गोलान हाइट्स दोनों पर प्रभावी ढंग से कब्ज़ा कर लिया है। अब समस्या यह है की जेरूसलम के पश्चिम विस्तार पर अब भी फिलिस्तानी लोगों का कब्जा है और वो उसे अपनी राजधानी मानते हैं।
1973 के युद्ध के बाद से, इज़राइल ने इजिप्त और जॉर्डन के साथ शांति संधियों पर हस्ताक्षर किए हैं, और हाल ही में कई अरब देशों के साथ संबंध सामान्य हुए हैं, हालांकि इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष को हल करने के प्रयास सफल नहीं हुए हैं। इज़राएल और फिलिस्तानियों के बीच के संघर्ष की मुख्य वजह यही है । दोनों जेरूसलम पर अपना अधिकार जमाना चाहते है।
यह भी पढ़ें : इज़राएल – हमास युद्ध की पूरी जानकारी
जेरूसलम की क्या विशेषता है – जेरूसलम का क्या महत्व है
जेरूसलम एक अकेला ऐसा शहर है जिसे तिन धर्म, इसाई, यहूदी और इस्लाम के लोग पवित्र मानते है. यह पवित्र शहर होने के साथ साथ सबसे ज्यादा विवादित स्थलों में से एक है.
Importance of Jerusalem for Christians :
The Church of the Holy Sepulchre यहाँ पर स्थित है। यही पर भगवान इशू को शूली चढ़ाया गया था और पर उन्होंने पुनः अवतार लिया था ऐसा माना जाता है, इसलिए सारी दुनिया के सभी ईसाइयों के लिए यह शहर सबसे पवित्र शहर है।
Importance of Jerusalem for Muslims :
यहीं पर Al-Aqsa Mosque स्थित है. मस्जिद अल अक़्सा इस्लाम का तीसरा सबसे पवित्र स्थल है। मान्यता है कि पैगंबर मोहम्मद ने यहीं से जन्नत की यात्रा की थी.
Importance of Jerusalem for Judaism:
इसी शहर मे यहूदीओं का पवित्र स्थल कोटेल या पश्चिमी दीवार ( Western Wall ) भी है. ये Wall of the mount का बचा हिस्सा है. माना जाता है कि कभी यहूदियों का पवित्र मंदिर इसी स्थान पर था. इस पवित्र स्थल के भीतर ही द होली ऑफ़ द होलीज़ या यूहूदियों का सबसे पवित्र स्थान था.
हाल के तनाव की वजह यही है, हमला करने वाले हमास का दावा है की इजराइल ने अल अक्सा मस्जिद पर हमला कर के उसे अपवित्र कर दिया है.
हमास क्या है ? What is Hamas ?
हमास शब्द का अर्थ अरबी भाषा के Harakat al-Muqawama al-Islamiyya (यानि इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन ) का संक्षेप है और अरबी में हमास शब्द का मतलब “उत्साह” भी होता है।
Why Hamas attacked Israel ? Israel Hamas Attack Latest Update in Hindi
हमास की स्थापना 1987 में इजरायल तथा फिलिस्तीन के मुसलमानों ने की थी, जिसका उद्धेश्य क्षेत्र में इस्लामिक शासन की स्थापना करनी थी। हमास का प्रभाव ग़ज़ा पट्टी में अधिक है। युद्ध के दौरान इज़राएल ने वेस्ट बेंक और गाजा पट्टी पर कब्ज़ा कर लिया था उसे छुड़ाने के लिए और वहाँ फिलिस्तीन का राज स्थापित करने के लिए हमास के सशस्त्र विभाग का गठन 1992 में हुआ था। हमास यही चाहता है और इसीलिए यह हमला करता राहत है। 1994 के बाद से, हमास ने अक्सर कहा है कि अगर इज़राइल 1967 की सीमाओं पर किए गए देश-प्रत्यावर्तन (repatriation) को वापस ले लेता है तथा फिलिस्तीनी शरणार्थियों की वापसी का अधिकार भी देता है तो वह क्षेत्रों में मुक्त चुनाव होने देगा। 1993 में किए गए पहले आत्मघाती हमले के बाद से लेकर 2005 तक हमास ने इसरायली क्षेत्रों में कई आत्मघाती हमले किए हैं.
इज़राएल की लश्कर व्यवस्था :
वैसे इज़राएल एक प्रगतिशील देश है और उसकी कृषि क्षेत्र में उपलबधिया के लिए जाना जाता है। लेकिन फिर भी यहाँ पर युद्ध का माहोल हमेशा बना रहता है, और इसी लिए यहाँ पर 18 साल होते ही लोगों को मिलिटरी मे जाना होता है। यह सब के लिए अनिवार्य है । इस मे लड़कियों के लिए भी सैन्य सेवा मे जाना अनिवार्य है। सैन्य सेवा मे सब को बंदूक दी जाती है , लेकिन अन्य देशों से अलग बात यह है की यहाँ पर अगर आप सैन्य सेवा से छुट्टी पर हैं तो भी आपको आप की बंदूक हमेशा अपने साथ ही रखनी होती है। यही वजह है की यहाँ पर अगर लोग बीच पर घूमने भी आएंगे तो भी अपने साथ बंदूक लेकर आते हैं। इसलिए यहाँ पर बिकीनी वाली लड़कियां भी बंदूक लेकर घूमती हुई नजर आती है। इज़राएल एक अकेला ऐसा देश है जहा द्रश्य देखने को मिल सकता है।
हमास क्या है इन हिंदी?
हमास और इज़राइल युद्ध में क्यों है?
हमास की आबादी कितनी है?
आज गाजा पट्टी में कौन रहता है?
इजरायल का निर्माण कैसे हुआ?