यह शेर रॉकेट बन जाएगा – अभी खरीद कर रख दीजिए
ऑइल एण्ड नैचुरल गैस का कारोबार करने वाली बड़ी दिग्गज कंपनी ओएनजीसी ने एक कंपनी को टेक ओवर करने की तैयारी कर ली है। यह कंपनी है PTC Energy Limited, यह PTC India Limited की सब्सिडियरी है। PTC Energy Limited की स्थापना 2008 में हुई थी। कंपनी के पास मध्य प्रदेश में 288.80 मेगावाट का एक रेन्यूवेबल एनर्जी प्लांट है, एक और कर्नाटक में 50 मेगावाट का रेन्यूवेबल एनर्जी प्लांट है और एक आंध्र प्रदेश में 188.80 मेगावाट का विंड एनर्जी प्लांट है।
PTC India Limited – PTC Energy Limited Share Price latest news
आज शुक्रवार को PTC Energy Limited के शेयर का भाव बाजार बंद होने के समय 6.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 147.65 रुपये के लेवल पर था। पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 59 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, बीते एक साल में कंपनी के शेयरों में 100 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
PTC INDIA LATEST NEWS – PTC ENERGY LIMITED
ओएनजीसी की बोर्ड मीटिंग 19 अक्टूबर 2023 को हुई थी। इसी मीटिंग में बोर्ड ने पीटीसी इंडिया की सब्सिडियरी कंपनी पीटीसी एनर्जी लिमिटेड (PTC Energy Ltd) की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के प्रस्ताव को मजूरिम दे दी है। बोर्ड ने इसके लिए 925 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।
इस की खबर आते ही पीटीसी इंडिया (PTC India Ltd) के शेयरों में शुक्रवार को 9 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में आई तेजी के पीछे तेल एंव गैस के काराबोर से जुड़ी कंपनी ओएनजीसी लिमिटेड (ONGC) ने पीटीसी इंडिया की सब्सडियरी कंपनी को खरीदने के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई है यह वजह है । कंपनी इस डील के लिए 925 करोड़ रुपये खर्च को तैयार है। इसी खबर की वजह से पीटीसी इंडिया के शेयरों में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें : कैसी है टाइगर श्रॉफ की फिल्म Ganapath Film Review in Hindi
WHAT BUSINESS IS PTC INDIA LIMITED IS:
WHAT BUSINESS IS PTC ENERGY LIMITED IS:
PTC INDIA LIMITED पिछले 24 वर्षों से भारतीय बिजली बाजार में अग्रणी बिजली व्यापारी है। पीटीसी इंडिया ने देश के बिजली व्यापार परिदृश्य को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पीटीसी बिजली क्षेत्र में एक अद्वितीय और सम्मानित स्थान रखता है, जो अखंडता, नवाचार और ग्राहक अभिविन्यास के अपने मूल मूल्यों से प्रेरित है, और यह पूरे भारतीय उपमहाद्वीप में संचालित होता है।
अपनी अद्वितीय विशेषज्ञता, बाजार बुद्धिमत्ता और सक्रिय ग्राहक केंद्रित व्यवसाय धोरण के साथ, पीटीसी ने एक जीवंत बिजली बाजार विकसित करने के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप, लगातार नवीन ऊर्जा व्यापार समाधान लागू किया है।