डिग्री या अनुभव के बिना Data Scientist कैसे बनें explained in Hindi ?
डिग्री या अनुभव के बिना Data Scientist कैसे बनें explained in Hindi
डिग्री या अनुभव के बिना Data Scientist कैसे बनें explained in Hindi: Data Scientist क्या काम करता है – कोई भी संस्था में या बड़ी कंपनी में कई प्रकार के कार्य चलते रहते होते हैं। यह सब कैसे चलता है, उसका बहुत सारा डाटा एकत्रित होता है। जैसे की ऐमज़ान जैसी कोई ऑनलाईन सेल करने वाली कंपनी के पास उस प्रकार का डाटा होता है की लोग क्या खरीद रहे है। क्यू खरीद रहे हैं। किस प्रकार के लोग कौन सी चीज में ज्यादा दिलचस्पी लेते हैं। इस डाटा का उपयोग और अच्छे नतीजे प्राप्त करने के ले कीया जा सकता है। इस के आधार पर कंपनी अपनी आगे के नीति तय कर सकती है। इस प्रकार का डाटा बहुत ही संकीर्ण , कॉम्प्लेक्स होता है। What is data science – उसे समज पाना सामान्य व्यक्ति के लिए इतना सरल नहीं होता है। इसे समज कर उस का सटीक उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित व्यक्ति को डाटा वैज्ञानिक Data Scientist कहते हैं। आप आप समज गए होंगे की Data Scientist क्या करता है, Data Scientist कौन होता है ।
Data Scientist कैसे बनें explained in Hindi
Data Scientist डाटा का विश्लेषण और व्याख्या करने में माहिर होता है। वे संस्थाओं और कंपनियां को बेहतर निर्णय लेने और उनके संचालन में सुधार करने में मदद करने के लिए अपने कौशल का उपयोग करते हैं। डेटा वैज्ञानिकों की आमतौर पर गणित, सांख्यिकी और कंप्यूटर विज्ञान में मजबूत पृष्ठभूमि होती है। वे इस ज्ञान का उपयोग बड़े डेटा सेटों का विश्लेषण करने और रुझान या पैटर्न खोजने के लिए करते हैं। इसके अतिरिक्त, डेटा वैज्ञानिक डेटा एकत्र करने और संग्रहीत करने के नए तरीके विकसित कर सकते हैं।
Qualifications and Eligibility for Data Scientist
डेटा साइंटिस्ट बनने के लिए आपके पास एकदम संकीर्ण, जटिल डाटा का विश्लेषण करने की तार्किक क्षमता का होना आवश्यक है। इस के साथ साथ गणितीय कौशल की भी आवश्यकता होगी। आपको जटिल डेटा सेट को समझने और उनके साथ काम करने में सक्षम होना चाहिए। आप Python, R जैसे सांख्यिकीय और विश्लेषणात्मक सॉफ़्टवेयर का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। डेटा वैज्ञानिकों के पास आमतौर पर एक मान्यता प्राप्त कार्यक्रम से प्रमाणन भी होता है।
यह भी पढ़ें : DeepFake Video – अब सामने आया मोदीजी का गरबा का DeepFake विडिओ
यह भी पढ़ें : ऊँचाई से गिरकर भी कैसे बच जाती है बिल्ली – क्या है वैज्ञानिक रहस्य
यह भी पढ़ें : Rann Utsav 2023 – start date-tent price-official booking website
How to Become a Data Scientist?
क्या Data Scientist बनने के लिए डिग्री की जरूरत होती है ?
Data Scientist बनने के लिए कौन सी डिग्री की जरूरत होती है ?
डेटा वैज्ञानिक बनने के लिए वास्तव में कोई डिग्री आवश्यक नहीं है। ऊपर बताई गई बातों का ज्ञान आप के पास है तो आप बिना कोई डिग्री के भी Data Scientist बन सकते है, हालांकि आप को नौकरी ढूँढने में थोड़ी कठिनाई हो सकती है। फिर भी बहुत सारी ऐसी कंपनियां आप को मिल जाएगी जो आप की डिग्री पर नहीं परंतु की आपकी क्षमता को देखकर आपको नौकरी पर रख सकती है। डिग्री हो तो अच्छा है, अब यह बात भी आपके दिमाग में आएगी की Data Scientist बनने के लिए कौन सी डिग्री होनी चाहिए, तो इसके लिए कोई खास प्रकार की डिग्री की आवश्यकता नहीं है,फिर भी अगर आपने कंप्यूटर विज्ञान, डेटा विज्ञान, गणित, सांख्यिकी, इंजीनियरिंग या फिर भौतिकी जैसे क्षेत्रों में योग्यता प्राप्त की हुई है तो आप एक अच्छे Data Scientist बन सकते हैं। बहुत सारे लोगों ने अन्य मार्गों से आकार Data Scientist के क्षेत्र में सफलता प्राप्त की है। वैसे डिग्री जरूरी नहीं है फिर भी विश्वविद्यालय योग्यता निश्चित रूप से फायदेमंद हो सकती है।
Data scientist qualifications:
Data Scientist बनने के लिए डिग्री की जरूरत होती है की नहीं यह वास्तव में इस बात पर निर्भर करता है की आप कहाँ से यह कोर्स करना चाहते हैं। कोई संस्था में अड्मिशन के लिए डिग्री की जरूरत पड़ती है तो कोई संस्था बिना डिग्री के भी अड्मिशन देती है, या फिर कोई भी सामान्य डिग्री वाले को भी अड्मिशन देती है।
डेटा साइंटिस्ट की मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, क्योंकि यह वो लोग है जो की पूरी कंपनी को आगे बढ़ा सकते हैं। Data Scientist ही एक ऐसा जॉब है जो की कंपनी के बाकी के सारे डिपार्टमेंट्स जैसे के उत्पादन, सेल्स,मार्केटिंग को मार्गदर्शन दे सकता है की उन्हें कैसे कार्य करने से कंपनी को लाभ होगा। इसी लिए Data Scientist की नौकरियां लगातार बढ़ रही हैं। 2026 तक वैश्विक स्तर पर Data Scientist की मांग तकरीबन 40 मिलियन तक पहुँच जाएगी । कुशल Data Scientist की कमी होने की वजह से Data Scientist का वेतन ( Salary of Data Scientist) अन्य तकनीकी व्यवसायों से कई गुण ज्यादा है।
Data Scientist बनने के लिए क्या करें – Data Scientist कैसे बनें ?
Udemy, Coursera, Simplilearn जैसे कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से आप घर बैठे यह स्किल प्राप्त कर सकते है, इन में से ज्यादातर कोर्स में आप को प्रमाणपत्र भी दिया जाता है जिसका उपयोग आप नौकरी के लिए कर सकते हैं। Data Scientist बनने के लिए आप दो प्रकार से कुशलता प्राप्त कर सकते हैं। एक तो आप अपने आप से ऑनलाईन कोई कोर्स कर सकते है और दूसरा है यूनिवर्सिटी के साथ संलग्न कोई कोर्स जॉइन करें। यूनिवर्सिटी से कोर्स करने के फ़ायदे भी है। लेकिन उस मे आप को कोई खास प्रकार की डिग्री की आवश्यकता होगी। यूनिवर्सिटी से कोर्स करने के लिए सामान्य रूप से आपको कंप्यूटर विज्ञान, डेटा विज्ञान, गणित, सांख्यिकी, इंजीनियरिंग या फिर भौतिकी जैसे क्षेत्रों की डिग्री की आवश्यकता होगी।
Data Scientist बनने के लिए कौन सा कोर्स अच्छा है – Which course is good for Data Scientist ?
how to become a data scientist with no experience
कुछ बहुत प्रचलित कोर्स इस प्रकार है : एक है Google का Google Data Analytics Professional Certificate Course, यह कोर्स आप ऑनलाईन कर सकते है और गूगल से प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते है। यह कोर्स करने के लिए कोई अनुभव या डिग्री की जरूरत नहीं है। कोर्स को अच्छे से पास करने पर आप को गूगल द्वारा नौकरी का ऑफर मिल सकता है। गूगल के इस कोर्स के पेज पर बाते गया है की इस कोर्स को सफलता पूर्वक पूरा करने पर आपको $92,000 औसतन वेतन मिल सकता है। गूगल का यह कोर्स आप ऑनलाईन प्लेटफॉर्म Coursera द्वारा कर सकते है।
Data Scientist बनने के लिए कौन सा कोर्स सब से अच्छा है – Which is No. 1 course for Data Science – Data Scientist ?
अमेरिका की Purdue University का Post Graduate Program In Data Science, यह कोर्स आप ऑनलाईन कर सकते है । इस कोर्स को Economic Times द्वारा No. 1 Data Science Course बताया गया है। इस कोर्स में IBM के experts और Purdue University के एक्स्पर्ट्स पढ़ाते हैं। यह ऑनलाईन कोर्स का नया सत्र 11 Dec, 2023 से शुरू हो रहा है , इस कोर्स की अवधि 11 महीनों की है। अभी आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें। इस में आपको अनुभव और डिग्री की जरूरत पड़ेगी , आपको कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए और स्नातक की डिग्री होनी चाहिए । GlassDoor के मुताबिक इस कोर्स को सफलता पूर्वक पूर्ण करने पर आप को सालाना 9 लाख से लेकर 92 लाख तक का वेतन मिल सकता है।
तीसरा है भारत की आईआईएम कानपुर का Professional Certificate Course In Data Science, यह कोर्स 20 दिसम्बर 2023 से शुरू हो रहा है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें। यह कोर्स 11 महीनों का है। इस में भी आप को तकरीबन औसत वेतन 9 लाख से लेकर 92 लाख तक मिल सकता है।
What is salary of data scientist salary :
जैसे की ऊपर बताया है , आप कौन स कोर्स करते हैं, आप के पास कौन सी डिग्री है , कितना अनुभव है इस सब बात के आधार पर आप को सालाना 9 लाख से लेकर 92 लाख तक का औसतन वेतन (data scientist salary) भारत में मिल सकता है। वहीं अगर आप गूगल का कोर्स सफलता पूर्वक पूर्ण कर लेते हैं, तो आप को अमेरिका में तकरीबन 92000 डॉलर वेतन (data scientist salary) मिल सकता है। अगर आप के पास कंप्यूटर विज्ञान, डेटा विज्ञान, गणित, सांख्यिकी, इंजीनियरिंग जैसी कोई डिग्री है, और अच्छा अनुभव भी है तो आप अमेरिका में Google या अन्य कोई कंपनी मे जॉब प्राप्त कर सकते है और इस के लिए आप को 92 हजार डॉलर से कई गुण ज्यादा वेतन भी मिल सकता है।
data scientist salary, data scientist qualifications, what is data scientist job, what is data scientist course, which degree is best for data scientist, where do data scientists work, data scientist vs data analyst, how to become a data scientist with no experience, data scientist salary, what is data science, data scientist kaise bane,data scientist,data science,data scientist salary in india,data scientist salary,data scientist career,how to become data scientist,what is data science,how to become a data scientist,data scientist kaise bane in hindi,data analyst kaise bane,data science course,data scientist course,data scientist job,data scientist ki salary kitni hoti hai,data analyst vs data scientist,data science for beginners,data science full course