केवल 27 लोगों से बना सब से छोटा देश : सी-लेन्ड -Smallest Country – The Principality of Sealand
Smallest Country – The Principality of Sealand: वैसे तो वैटिकन सिटी को सब से छोटा देश माना जाता है , लेकिन दुनिया में और भी कई ऐसे देश हैं जो इनसे भी छोटे है , लेकिन ऐसे देश को यूएनओ या कोई अन्य देश ने मान्यता नहीं दी होती है इस लिए आधिकारिक तौर पे उसे देश नहीं माना जाता है। ऐसे देशों को माइक्रो नैशन कहा जाता है। सामान्य रूप से ऐसे देश कोई व्यक्ति द्वारा बनाया जाता है। कोई भी व्यक्ति कोई एक छोटा द्वीप या कोई जमीन का स्वतंत्र टुकड़ा खरीदकर अपना देश बना सकता है , यह द्वीप या जमीन का टुकड़ा कोई अन्य देश के अधीन ना हो तो उसका मालिक उसे एक स्वतंत्र देश घोषित कर सकता है। ऐसा है एक सब से छोटा देश है सी लेन्ड ।
Smallest Country – The Principality of Sealand
यह देश समुद्र के बीच दो बड़े स्तंभों पर बनाए गए एक प्लेटफॉर्म पर स्थित है। यह देश समुद्र में यूनाइटेड किंगडम से 7 नॉटिकल माइल की दूरी पर स्थित है। इन स्तंभों को द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान यूनाइटेड किंगडम द्वारा मौनसेल किलों में से एक के रूप में बनाया गया था। उस व्यक्त उसे HM Fort Roughs या फिर Roughs Tower के नाम से जाना जाता था । मुख्य रूप से जर्मन विमानों से रक्षा के लिए इसे बनाया गया था । इसमें एक तैरता हुआ पोंटून बेस शामिल था जिसमें दो खोखले टावरों की एक अधिरचना थी जो एक डेक से जुड़ी हुई थी जिस पर अन्य संरचनाएं जोड़ी जा सकती थीं। यूनाइटेड किंगडम ने विश्व युद्ध समाप्त होने के बाद 1950 के दशक में इसे छोड़ दिया था। इस स्तंभों के अंदर भी रहने लायक कमरे हैं और ऊपर के प्लेटफॉर्म पर भी रहने लायक जगह है । ब्रिटिश सरकार द्वारा छोड़ दिए गए इस पूरे ढांचे को 1967 में Paddy Roy Bates और उनके परिवार द्वारा हस्तगत कर कब्जा जमाया गया था ।
इस प्रकार इस पर कब्जा जमाने के बाद उसके मालिक बन गए पैट्रिक बैट ने उसे एक स्वतंत्र देश घोषित कर दिया और अपने आप को उस का राजा घोषित कर दिया । उस ने अपने इस नए देश को The Principality of Sealand नाम दिया । उसने अपने आप को Prince Roy of Sealand नाम दिया ।
एक देश में होना चाहिए ऐसा सब कुछ इस देश में है। इस देश को अपना संविधान, अपना राष्ट्र गीत, अपनी करन्सी , नोट सिक्के , पासपोर्ट सब कुछ है। उसका अपना राष्ट्र ध्वज भी है।
यह भी पढ़ें : Sheetal Devi The Armless Archer की अद्भुत कहानी – हाथ नहीं है फिर भी जीते 3 मेडल
यह भी पढ़ें : 128 साल बाद एलियन प्रजाति के साथ मिला खोया हुआ जहाज – Lost Ship Found after 128 years
यह भी पढ़ें : इस इज़राएली महिलाने हमास के उग्रवादियों से चालाकी से बचाई अपनी जान
यह भी पढ़ें : Abhilasha Barak – First Indian woman pilot in Indian army
यह भी पढ़ें : हर बार लोटरी जीतने का तरीका – Jerry and Marge
Prince Roy of Sealand – इतना छोटा देश अपनी कमाई कैसे करता है ?
इंटरनेट पर गैर कानूनी तरीकों से सॉफ्टवेयर या अन्य डिजिटल प्रोडक्टस बेचने वाले लोगों पर इनके देश के कानून के तहत कारवाई की जाती है । ऐसे लोगों को अपना कारोबार चलाने के लिए यह देश इंटरनेट सर्वर उपलब्ध करता है , और कॉपीराइट या अन्य कानूनों से बचने मे सहायता करता है। इसमे से अच्छी खासी कमाई करता है। इसके लिए इस देश ने एक HeavenCo नामकी एक कॉम्पनी भी बनाई है , जो की data heaven के नाम से भी जानी जाती है।
इसका कमाई करने का दूसरा तरीका है टाइटल बेचने का, इसका मतलब है की कोई भी व्यक्ति पैसों से कोई सन्माननीय उपाधि , जैसे की लॉर्ड, ड्यूक, लैडी, बैरॉन , सर वगैरह प्राप्त कर सकता है। इसके लिए आपको एक आधिकारिक प्रमाण पत्र भी दिया जाता है , जिसके ऊपर इस देश की राजकीय मोहर लगी होती है। अलग अलग उपाधियों के लिए अलग अलग किंमत राखी गई है , जैसे के लॉर्ड की उपाधि प्राप्त करने के लिए आपको भारतीय रुपयों में तकरीबन 2600 रुपयों की किंमत चुकनी पड़ेगी । सर की उपाधि के लिए 12000 रुपयों की जरूरत पड़ेगी । यह सन्मान उपाधि आप इस देश की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
sealand,principality of sealand,sealand country,where is sealand,sealand prince,who owns sealand,sealand map,sealand population,sealand history,sealand hetalia,sealand language,sealand citizenship,what is sealand,sealand villas,sealand fortress,the principality of sealand,liberland vs sealand,sealand 1970,sealand fort,visit sealand,sealand country tour,sealand uk,sealand ita,lord sealand,sealand desh,sealand flag,sealand visit,