TATA new futuristic wonder car -Avinya will be in market in 2025
TATA New wonder car – Avinya Concept car : टाटा की इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए बनाई गई कंपनी “टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी” (TPEM – टीपीईएम) एकदम आधुनिक टेक्नॉलजी से लैस नए जमाने के इलेक्ट्रिक वाहनों बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। टाटा ने एलन किया है की 2025 तक उनकी एक ऐसी कार आएगी जिसे आप वन्डर कार ( Wonder Car ) या फिर ( Futuristic Concept Car )कह सकते हैं। यह कंपनी के GEN 3 आर्किटेक्चर पर आधारित शुद्ध इलेक्ट्रिक वाहन होगा । नई कार काम Avinya रखा गया है , यह एक संस्कृत भाषा का शब्द है और उसका अर्थ होता है “नया आविष्कार” । AVINYA एक ऐसी कार होगी जिसे आप कोई एक सेगमेंट मे बांध कर नहीं रख सकते । यह एक hacthback भी है, एक MPV भी है और एक SUV भी है। इसका हेतु आप को अत्यंत सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्रदान करना होगा। इस के साथ साथ पर्यावरण का भी ख्याल रखा जाएगा क्यूंकी यह एक शुद्ध इलेक्ट्रिक वाहन है। यह नए जमाने की तकनीक, सॉफ्टवेयर और कृत्रिम बुद्धिमत्ता ( Artificial Intelligence ) पर आधारित होगी। बेहद प्रीमियम लेकिन सरल और शांत ग्राहक अनुभव प्रदान करते हुए, यह अवधारणा आज के तेजी से बढ़ते, उच्च-मात्रा वाले क्षेत्रों के अधिकांश ग्राहकों के लिए काफी सुलभ होगी। इस अग्रणी ईवी TATA Avinya Futuristic Concept Car को 2025 तक बाजार में पेश किया जाएगा।
TATA New wonder car – Avinya Concept car – Key Highlights :
इस की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार होगी ।
यह एक ऐसी कार होगी जो की आज से पहले काभी न देखा हो ऐसा सुविधापूर्ण अनुभव प्रदान करेगी ।
Sky Dome प्रकार की खास तरह से बनाओ गई इस की छत ज्यादा जगह देगी और कोई भी व्यक्ति आराम से बैठ सकेगा ।
इस के स्टिरिंग व्हील में एक ऐसा कॉनसोल होगा जो आप की और अन्य सह यात्रियों की जरूरतों को समझेगा ।
यह कार सम्पूर्ण रूप से आर्टफिशल इन्टेलिजन्स पर आधारित होगी ।
इस की डिजाइन Catamaran प्रकार के अत्याधुनिक जल यान से प्रेरणा लेकर बनाई गई है।
What is Catamaran – Catamaran video :
इस कार में एक प्रीमियम हैच बैक का एहसास होने के साथ एक MPV जैसे आराम भी होगा और एसयूवी जैसी कार्य क्षमता भी होगी । इस कार में आगे और पीछे एक सिग्नचर डिजाइन वाले DRL होंगे जो की टाटा का लोगों होगा और लाइट भी होगा । इस में “Butterfly doors” जो की ऊपर की और खुलते हैं , जिस से आप सरलता से कार में प्रवेश कर सकते हैं। इस में उत्तम प्रकार का वाटर प्रूफिंग और धूल मिट्टी से प्रतिकार का भी प्रावधान है। इस की बैटरी भी बहुत ही एडवांस्ड लेवल की है जो की केवल 30 मिनट के चार्जिंग में 500 किमी तक चलेगी।
Search Terms : tata avinya,tata avinya concept,tata avinya ev,tata avinya car,tata avinya electric car,tata avinya ev concept,tata avinya concept car,tata electric car,tata avinya price,tata avinya review,tata avinya range,tata avinya electric concept,tata avinya electric,avinya tata,tata avinya launch,avinya concept,tata motors,tata new concept car,avinya,tata avinya 2022,tata avinya ev 2022,tata avinya launch date,tata concept car,tata curvv
यह भी पढ़ें : Rann Utsav 2023 – start date-tent price-official booking website
यह भी पढ़ें : Riya Sharma – Rajkumari Tara Priya-Dhruv Tara – Samay Sadi se Pare