15 ऐसी बातें हमारे शरीर के बारे में – जो आप नहीं जानते हैं
15 amazing facts about human body : हमारा शरीर एक अद्भुत यंत्र से कम नहीं है। हमारे शरीर में दिन रात हजारों रासायनिक प्रक्रियाएं चलती रहती हैं। एक बड़ी सी फैक्ट्री मे जीतने काम होते हैं उस से कई गुण ज्यादा काम हमारा शरीर करता है। बाहरी तौर पर हमारी त्वचा से लेकर अंदर चलाने वाली जटिल प्रक्रियाएं एक अजूबा है। आज हम इन में से कुछ 15 महत्वपूर्ण बातें के बारे में बात करेंगे ।
amazing facts about human body
आप का मुंह रोजाना एक लीटर से भी ज्यादा लार ( सलाईवा ) का उत्पादन करता है। इस का काम है मुंह को सूखने न देना। इस के अलावा इस में कई सारे पाचक रस भी होते हैं। जो भोजन को पचाने में मदद करते हैं। इस प्रकार भोजन का पाचन हमारे मुंह से ही शुरू हो जाता है।
आप का दिमाग जब आप सोते हैं तब ज्यादा सक्रिय होता है, जब जागते है तब आप जो चाहें उस प्रकार काम करता है , लेकिन जब अप सोए हुए हॉटे हैं तो आपका अर्ध जागृत मान सक्रिय होता है, आप का अर्ध जागृत मन आप के जागृत मन से बहुत ज्यादा शक्तिशाली होता है। आप के शरीर में जो नसें होती है उस की कुल लंबाई इतनी होती है की उस से पृथ्वी के चार चक्कर लगाए जा सकें। Muscle शब्द रोमन भाषा से लिया गया है, इस का मतलब होता है छोटा चूहा , क्योंकि bicep को जब फुलय जी तो उस का आकार एक चूहे जैसा दिखता है।
हमारा शरीर एक खास प्रकार के प्रकाश का उत्सर्जन करता राहत है , जो हम अपनी आँखों से नहीं देख सकते है ,लेकिन उस के वैज्ञानिक प्रमाण मिले हैं। जिसे गूढ विद्या में औरा कहा जाता है। एक सामान्य व्यक्ति की नाभि में तकरीबन 67 प्रकार के बैक्टीरीआ होते हैं। हमारा पूरा शरीर विविध प्रकार के लाखों बैक्टीरीआ की एक बड़ी सी कॉलोनी है। हर वक्त आप की त्वचा के कोश नए बनाते रहते हैं और पुराने अपने आप निकल जाते है। इस प्रकार आप हर साल तकरीबन 4 किलो ग्राम जीतने स्किन सेल्स गँवाते हैं। आप के पूरे शरीर की त्वचा एक महीने में बदल जाती है।
छोटे बच्चे जब तक एक साल के नहीं हो जाते तब तक उस के रोने पर आँसू नहीं निकलते हैं। एक साल की उम्र के बाद ही रोते वक्त आँसू निकलने के शुरुआत होती है। हमारे शरीर में कुछ होता है तो वो सूचना दिमाग को पहुँचती है, उस की रफ्तार तकरीबन 400 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है। जब आप कोई गरम बस्तु छु लेते है, कोई सूई चुभती है , तो बिना सोचे ही आप हाथ पीछे कर लेते हैं। ऐसे में पहले दिमाग को इस की सूचना दी जाती है और दिमाग तय करता हैं की हाथ को पीछे करने का आदेश दिया जाए , इस के लिए सूचना की लेन देन 400 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से होती है।
यह भी पढ़ें : ब्लड ग्रुप से जानें आप को कौन सी बीमारी का खतरा है – Blood Types – Explained in Hindi
मनुष्य का हृदय पूरे जीवन में तकरीबन 3 अरब बार धड़कता है। इंसान अब तक ऐसा कोई मशीन नहीं पाया है , जो बिना रुके 100 साल तक चलता रहे , हमारा हृदय ऐसा कर सकता है, यह कुदरत का अजूबा ही है। आप का दाहिना फेफड़ा आप के बाएं फेफड़े से तकरीबन 10 प्रतिशत बड़ा होता है। आप के दांत शार्क के दांत जीतने ही मजबूत होते हैं। वैज्ञानिकों का मानना है की मनुष्य की नाक तकरीबन 10 अरब से ज्यादा प्रकार की गंध को पहेछन सकता है।
हसना और शर्म से लाल गुलाबी होने की विशेषता केवल मनुष्यों मे पाई जाती है ।आप के शरीर के 8 प्रतिशत जितना रक्त आप के शरीर में होता है। आप प्रति मिनट तकरीबन 20 बार पलक झपकाते हैं , मतलब की एक साल में एक करोड़ बार आप यह क्रिया करते हैं।
human body facts,human body,amazing facts,facts about the human body,amazing facts about human body,facts,facts about human body,body facts,human body facts in english,fascinating human body facts,human body facts brightside,interesting facts about human body,crazy human body facts,human body fun facts,human facts,cool human body facts,weird human body facts,human body facts for general knowledge,interesting facts,facts about human,human body systems