Post Office Small Saving Monthly Income Scheme 2023 : केवल एक बार कर लें निवेश, नियमित आय मिलेगी
Post Office Small Saving Monthly Income Scheme 2023 – मासिक आय योजना क्या है : अगर आप कोई जोखिम वाली योजना या फिर शेर बाजार में निवेश नहीं करना चाहते हैं और बिना जोखिम का निवेश कर के अच्छा रिटर्न पाना चाहते है तो आप पोस्ट ऑफिस की यह मासिक आय योजना (Post Office Small Saving Scheme Monthly Income Scheme )में निवेश कर सकते हैं। यह सलामत इस लिए है की यह योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जाती है इस लिए गारंटी मिलती है। इसे मासिक आय योजना इस लिए कहा जाता है की इसमें आपको हर महीने कुछ नियत राशि प्राप्त होती रहेगी।
Post Office MIS (Monthly Income Scheme 2023) minimum and maximum limit :
इस योजना में आप न्यूनतम 1,000 रुपये निवेश कर सकते हैं। व्यक्तिगत एकल खाते में अधिकतम 9 लाख रुपये और ज्वाइंट अकाउंट में 15 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है ।
Interest rate on Post Office Small Saving Monthly Income Scheme 2023 :
पोस्ट ऑफिस की इस बेहद पॉपुलर स्कीम में निवेश पर आपको सालाना 6.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. रिटर्न की यह दर सेविंग अकाउंट में जमा रकम या फिक्स्ड डिपाज़ट की तुलना में ज्यादा है। तो सैविंगज़ या फिक्स्ड डिपोजिट में रखने के बदले आप यह योजना में निवेश कर सकते हैं।
इस समय Post Office Monthly Income Scheme में निवेश करने पर 7.4 फीसदी का सालाना ब्याज मिल रहा है. इस तरह हिसाब लगाया जाए तो देखा जा सकता है कि अगर सिंगल अकाउंट की जिसमें महत्तम 9 लाख निवेश किया गया हैं , उस पर वार्षिक तकरीबन 60,000 रुपए ब्याज मिलेगा । इसका मतलब यह हुआ की प्रति माह तकरीबन 5000 रुपए मिलेंगे । ज्वाइंट अकाउंट के किस्से में यह राशि दुगनी हो जाएगी , आपको प्रति माह तकरीबन 10,000 रुपए मिलेंगे। योजना अवधि पूर्ण होने पर आपको मूल निवेश की गई राशि वापस मिल जाएगी। हालांकि यह ध्यान में रखें की व्याज की दर समय समय पर बदलती रहती है तो निवेश करने से पहले इसकी जांच कर लें।
इस योजना मे अकाउंट खुलवाने के पाँच साल बाद आप यह अकाउंट बंध करवा सकते हैं।
निर्धारित निवेश करने पर ये योजना आपको मासिक आय की गारंटी देती है
कोई भी आवासीय व्यक्ति अकेले या जॉइंट Post Office Small Saving Monthly Income Scheme 2023 का अकाउंट खोल सकता है। एक नाबालिग भी इसमें निवेश कर सकता है। अगर नाबालिग की उम्र 10 वर्ष से ज़्यादा है, तो वो अकाउंट ऑपरेट भी कर सकता है।
इस योजना की अवधि 5 साल है जिसमें वार्षिक 7.4% ब्याज़ दर के हिसाब से मासिक लाभ मिलता है। योजना अवधि ख़त्म होने पर उन्हें मूल निवेश वापस मिल जाएगा। मासिक मिलने वाले लाभ को पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉज़िट में निवेश कर सकते हैं
निवेशक एक से अधिक अकाउंट भी खोल सकता है लेकिन सभी में कुल राशि 9 लाख रु. से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए। इस योजना के तहत आप निवेश सीमा से बाहर ना जाकर जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं।
इस योजना के तहत निवेशक 1 वर्ष के बाद अपना मूल निवेश निकाल सकता है. लेकिन 1 वर्ष से 3 वर्ष के बीच मूल निवेश निकालने पर निवेश का 2% और 3 वर्ष बाद निकालने पर 1% का जुर्माने के रूप में देना पड़ेगा अकाउंट को पूरे देश में एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे में ट्रांसफर किया जा सकता है।
योजना में कोई बड़ा टैक्स लाभ नहीं है। मासिक मिलने वाला ब्याज़ पर भी इनकम टैक्स लगेगा। ब्याज़ पर कोई TDS नहीं लगता है और निवेश पर वेल्थ टैक्स नहीं लगता है। इस योजना की सलाह उन निवेशकों को दी जाती है जो मासिक आय कमाना चाहते हैं।
इसके अलावा, कई पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम धारा 80C के तहत टैक्स फ्री हैं, और कुछ स्कीम पर 1,50,000 रु. तक की राशि पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इस प्रकार यह योजना में फायदा ही फायदा है।