Instagram se paise kaise kamaye 2023 in Hindi
Instagram se paise kaise kamaye 2023 in Hindi
हर कोई चाहता है की घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का कोई तरीका मिल जाए तो अच्छा , और यह असंभव भी नहीं है। बहुत सारे ऐसे लोग है जो घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाते है। यह लोग ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका जानते हैं। इस का मतलब है की यह संभव है। अगर वो लोग कर सकते हैं तो आप भी कर सकते हैं। ऑनलाइन पैसे कमाने के एक नहीं , अनेक तरीके हैं, उसमे से एक है इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं जो की 2023 में भी काम करे और आप अच्छी कमाई कर सकें (Instagram se paise kaise kamaye 2023 in Hindi ) । ऑनलाइन कमाई करने के भी दो तरीके हैं, एक कंप्युटर से ऑनलाइन पैसे कमाएं और दूसरा है मोबाईल से ऑनलाइन पैसे कमाएं । आज जो हम जानेंगे वो आप दोनों तरीकों से उपयोग कर सकते हैं। आप उसका मोबाईल ये भी उपयोग कर सकते हैं।
इस के लिए आपको अपना Instagram अकाउंट बनाना पड़ेगा। अगर आप के पास पहले से है तो बहुत अच्छा।
Instagram पर करोड़ो User है लेकिन उसमें से बहुत काम लोग Instagram का सही उपयोग करके पैसे कमा सकते है।ज्यादातर लोग सिर्फ रील्स या फ़ोटो डालकर अपना समय बर्बाद करते हैं। उन्हें कुछ लाइक्स के अलावा कुछ नहीं मिलता है। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। आप को अपने समय का सही उपयोग करना है। तो आइए जानते है 2023 में ने तरीके से Instagram se paise kaise kamaye।
Instagram kya hai ?
Instagram एक पापुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है , जो वास्तव मे एक शेरिंग प्लेटफॉर्म है , जहां लोग अपने आइडिया, फ़ोटो, वीडियो, रील्स शेर करटीए हैं। जो एक Facebook कंपनी है। इसको Kevin Systrom और Mike Krieger नाम के दो लोगों ने मिलकर बनाया था , जो बाद मे Facebook ने हस्तगत कर लिया ।
Instagram se paise kaise kamaye
Sponsorship :
Instagram पर आप Instagram Reels, Instagram Posts, Photos, Video बनाकर पोपुलर बन सकते हैं। पोपुलर बनने के बाद आपको बहुत सारे स्पान्सर मिलेंगे। उनसे आप अच्छी कमाई कर सकते है। स्पान्सर का मतलब होता ही की कोई कंपनी अपना प्रोडक्ट प्रमोट करें के लिए आप को पैसे देगी । आपको अपनी पोस्ट या रील्स मे इसके बारे मे बताना हॉट है ।
Affiliate Marketing :
इसी के साथ साथ आप अफिलीएट मार्केटिंग भी कर सकते हैं। अगर आप पोपुलर है और आपके बहुत सारे फैन है तो यह तरीका भी बहुत अच्छा है। इसमे आप महीने के लाखों रुपिए काम सकते हैं। अगर आपको पता नहीं है की Affiliate Marketing क्या है। तो समज लो की Affiliate Marketing एक ऐसा Online तरीका है जिसमें बड़ी बड़ी कम्पनियाँ अपने प्रोडक्ट किसी दूसरे व्यक्ति के माध्यम से प्रमोट करती हैं। जैसे की ऐमज़ान की अफिलीएट स्कीम है और आप उस का Affiliate Marketing करना चाहते है तो आप ऐमज़ान पर जा कर कोई प्रोडक्ट पसंद करके उसका अफिलीएट लिंक बनाओगे , बाद मे यह अफिलीएट लिंक आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेर करनी है , उस लिंक का उपयोग कर के अगर कोई भी व्यक्ति ऐमज़ान से कुछ खरीदेगा तो आप को उस खरीददारी पर ऐमज़ान कमीशन देगा। इस प्रकार के ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके को Affiliate Marketing कहते हैं। आप अभी ऐमज़ान पर जा कर अपना Affiliate Marketing का सदस्य बनने के लिए अप्लाइ कर सकते हैं।
Promote Other Account :
पोपुलर होंगे तो आप दूसरों के इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रमोट कर के भी पैसे कमा सकते हैं। यह भी बहुत अच्छा ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका है । इसके लिए आप उनके एकाउंट को अपने पेज के Highlights सेक्शन में डाल कर अपने फॉलोवर्स को इस के बारे में बात सकते हैं। उनकी कोई पोस्ट अपने एकाउंट पर शेयर कर सकते है आपके एकाउंट पर जितने ज्यादा Followers होंगे आप उतना ज्यादा पैसे चार्ज कर सकते हैं।
Sell Photos :
अगर आप अच्छी फोटो खींच सकते हैं और आपके फ़ोटो को लोग पसंद करते हैं तो आप इंस्टाग्राम पर फ़ोटॉस बेचकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। याद रखें की आप अगर फोटो बेचना चाहते हैं तो आपको अपने प्रत्येक फ़ोटो पर वाटर मार्क लगाना जरूरी है , नहीं तो लोग मुफ़्त मे ही उसक उपयोग कर सकते हैं। आपके प्रत्येक फ़ोटो मे यह भो बताएं की यह फ़ोटो कैसे खरीद सकते यहीं और कितनी किंमत है।
URL Shortener service
URL Shortener service से भी आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको किसी और का वीडियो या कुछ भी अच्छी पोस्ट को शॉर्ट यूआरएल से शेर करना होता है , उसमें उस सर्विस के विज्ञापन होते हैं। उस में से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
Sell Products :
जैसे टीवी पर कोई फिल्मस्टार या कोई सेलिब्रिटी कोई प्रोडक्ट का विज्ञापन करता है उसी प्रकार आप इंस्टाग्राम पर कोई प्रोडक्ट का विज्ञापन कर के, प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
Sell Your Instagram Account :
आपका इंस्टाग्राम अकाउंट अच्छा पोपुलर हो गया हो तो उसे बेचकर भी आप पैसे काम सकते हैं।
Become Instagram Account Manager :
अगर आप को इंस्टाग्राम चलना अच्छे से आ गया है तो आप किसी और के इंस्टाग्राम को मैनेज करने का काम भी कर सकते हो। इस प्रकार भी आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो।
Refer and Earn
Refer and Earn भी एक अच्छा तरीका है , इसमे आप को कोई एप या कोई प्रोडक्ट लेने के लिए लोगों को समजाना होता है , और प्रत्येक खरीद पर आपको कुछ कमीशन मिलता है।
Reels Bonus
इंस्टाग्राम रील्स पर आपको कुछ बोनस भी मिलता है, अगर आप के रील्स लोग बहुत भारी मात्र में देखते है तो आप को इंस्टाग्राम बोनस देगा ।
यह भी पढ़ें : Blog क्या है – ब्लॉगिंग क्या है ? ब्लॉग कैसे बनाएं