TATA Tiago Electric Car : One of The Best Electric Car
TATA Tiago Electric car के बारे में सामान्य जानकारी :
TATA Tiago Electric : भारत के मध्यम वर्ग के लोगों के लिए शायद यह एक उत्तम विकल्प साबित होगा, अन्य इलेक्ट्रिक गड़िया जब 50 लाख से ऊपर की किंमतों मे बिक रही है, तब TATA Tiago Electric कार बेसिक शुरुआती मोडेल की किंमत 8.69 लाख बताई जा रही है, अब यह एक बड़ा सवाल है की आखिर इतने कम दाम में आपको कितने फीचर और कितने किलोमीटर की रेंज मिलेगी? आइए जानते हैं ! यह अब तक की सबसे सस्ती electric vehicle (EV) होने वाली है। TATA कंपनी पहले से ही देश भर में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बना रही है, ऐसे में यह अनुमान लगाना गलत नहीं होगा की TATA Tiago Electric भारतीय लोगों के लिए एक सफल कार साबित होगी।
टेसला इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होने के बाद हर देसी विदेशी कंपनिया अपने अपने इलेक्ट्रिक मॉडल लांच कर रही है।
TATA Tiago Electric car के लिए कंपनी 2 बैटरी के विकल्प दे रही है। मतलब की TATA Tiago EV दो अलग-अलग प्रकार की बैटरी के विकल्प के साथ आती है। हालाकिं Tiago EV में चार प्रकार के वेरिएंट देखने को मिलेंगे, जिनको XE, XT, XZ+ और XZ+ Tech LUX नाम दिया गया है। जिसमे पहला मॉडल 19.2 kWh battery के साथ आता है, वहीँ दूसरा 24 kWh battery के साथ मिलेगा ।
TATA कंपनी का दावा है कि 19.2 kWh battery वाला मॉडल 250 किलोमीटर तक की रेंज अपने सिंगल चार्ज में दे सकता है। वहीँ 24 kWh battery वाली TATA Tiago Electric car 315 किलोमीटर तक सिंगल चार्ज में चल सकती है।
TATA Tiago Electric को चार्जिंग मे कितना टाइम लगता है।
TATA Group की कंपनी TATA POWER द्वारा देश भर में चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं । हालाकिं आप आप की TATA Tiago EV अपने घर में भी बड़े आराम से चार्ज कर सकते हैं। घर पर ही अपनी EV को चार्ज करना एक सबसे सुविधाजनक रास्ता है। और यह सस्ता भी है। यदि आप Tiago EV को अपने घर में 15A चार्जर से चार्ज करते हैं, तो यह 8.7 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी। हालाकिं अगर आप अपने घर में 50,000 रुपया लगा कर 7.2kW AC Home Wall Box charger खरीद लेते हैं तो आप अपनी कार को मत्रा 3.6 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। लेकिन अगर आप चार्जिंग स्टेशन पर अपनी गाड़ी को चार्ज करवाते हैं तो DC फ़ास्ट चार्जिंग की मदद से यह 58 मिनट में ही चार्ज हो जाएगी।
आपको शायद पता ही होगा की इलेक्ट्रिक कार मे कोई गियर नहीं होते हैं । एक डायल होता है उसे आपको घूमना होता है , जिस की मदद से आप गाड़ी को चल सकते हो, पीछे ले सकते हो और रोक सकते हो। मुख्य रूप से कोई भी इलेक्ट्रिक कार मे यह तीन ही विकल्प होते है , लेकिन TATA Tiago Electric मे इस के अलावा एक Sport Mode भी है , जिस से आप सरलता से स्पीड हासिल कर सकते हो। देखें चित्र :
TATA Tiago Electric Car के अद्भुत फीचर्स :
Geo Fencing Feature :
इस कार में आपको एक मोबाईल एप भी मिलता है , जिस से आप इस गाड़ी को अच्छे से नियंत्रित कर सकते हो । एक है Geo Fencing Feature – इस का मतलब है की पहले से तय की हुए अंतर से ज्यादा दूरी पर जाने पर यह कार अपने आप लॉक हो जाएगी और आपको उसका लोकैशन भी मिल जाएगा। इस प्रकार आप इस गाड़ी को चोरी होने से बचा सकते हैं।
Remote Vehicle Health Diagnosis :
अगर आप की गाड़ी में कोई खराबी है तो आप एप के जरिए इसका पता लगा सकते हो, इससे आपको छोटी छोटी समस्याओं के लिए हर बार सर्विस स्टेशन नहीं जाना पड़ेगा । ज्यादातर किस्से मे आप खुद ही उसे ठीक कर पाएंगे ।
Real Time Charging Status Indicator :
आपकी गाड़ी मे अभी कितने बैटरी बाकी है और इस से वो कितनी दूरी तक जा सकती है , यह नहीं आप इस एप से जान सकते हैं , जब चरगिनग हो रहा हॉट है तब भी आप इस एप से देख सकते है की कितना चार्जिंग हुअ है और कान तक फूल चार्जिंग हो जाएगा ।
Remote AC ON Off with Temperature Setting :
आपको गाड़ी में बैठने के बाद गाड़ी मे कूलिंग आने का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा , क्यूंकी इसमे Remote AC ON Off की सुविधा है और इसे आप एप के जरिए नियंत्रित कर सकते हैं। बाहर जाने के थोड़े समय पहले एप के जरिए गाड़ी का ऐसी कघर बैठे एप से स्टार्ट कर देने से जब आप गाड़ी मे बैठोगे तब अच्छा कूलिंग होगा ।
Smart Feature – Connect with Smart Watch :
TATA Tiago Electric Car के अद्भुत फीचर्स को आप एप के साथ साथ अपनी स्मार्ट वाच से भी नियंत्रित कर सकते हो । यह आप की स्मार्ट वाच से कनेक्ट हो सकती है।
IP67 weather proof Ziptron battery :
इस में आईपी 67 लेवल की वेदर प्रूफ बैटरी (Ziptron battery) होती है , जो बारिश के मौसम मे भी आप को कोई तकलीफ नहीं देगी , इस आप बारिश मे भी चला सकते हैं ।
Harman Infotainment System :
यह आपकी यात्रा को बोरिंग होने से बचत है , इस मे बहुत ही शानदार Harman Infotainment System आपको मिलता है , जिस से आप call कर सकते हैं, म्यूजिक सुन सकते है और सोशल मीडिया का उपयोग भी कर सकते हैं।
Safety in TATA Tiago Electric Car : One of the safest hatchback in the country :
हैच्बैक केटेगरी में TATA Tiago Electric Car को सबसे सुरक्षित गाड़ियों में से एक मानी जाती है क्योंकि यह टाटा के अपने 4 स्टार GNCAP प्लेटफॉर्म पर आधारित है , जो की बहुत ही सुरक्षित माना जाता है । इसलिए या प इस पर भरोसा कर सकते हैं, केवल दिखने में अच्छी हो या फिर अच्छी रेंज हो इस से काम नहीं चलता है , तो यह सुरक्षित भी है । इसके अलावा इस मे दो फ्रन्ट एयर बैग्स भी होते हैं। अचानक ब्रेक लगाने की जरूरत में इसका ABS with EBD function आपको मदद करता है की आप सुरक्षित तरीके से ब्रेक लगा सकें ।
इसको स्टार्ट और स्टॉप करनेके लिए आपको केवल एक बटन दबाना होता है , तो यह गाड़ी सुविधा जनक भी है। ऑस के अलावा इस मे रीवर्स पार्किंग कैमरा भी होता है, जो आपको ठीक से पार्किंग करने में सहायता करता है । इसका glove box भी कूलिंग वाला होता है तो आपको अपनी बोतल ठंडा रखने के लिए मिनी फ्रीज़ की आवश्यकता नहीं होगी ।
How much savings can you do in TATA Tiago Electric Car ?
टाटा की आधिकारिक वेबसाईट पर इसका एक कैलक्यूलेटर भी दिया हुआ है , इसके हिसाब से अगर आप रोजाना 20 किमी गाड़ी चलाते हैं और पेट्रोल की किंमत 100 रुपिए है तो 5 साल में आप तकरीबन 1,22,564 रुपयों की बचत कर सकते हैं ।
इस प्रकार यह गाड़ी अन्य इलेक्ट्रिक गाड़ियों से थोड़ी सस्ती है, दमदार फीचर्स है , रेंज अच्छी है, सलामत भी है , आधुनिक एप से नियंत्रित होती है, चलाने में बिल्कुल आसान है , बचत भी होती है तो फिर क्या दिक्कत है , आज ही बुक कर लेते हैं ।